वायरस फैलता कैसे है?

        वायरस फैलता कैसे है?

  1. चोरी किये गये सॉफ्टवेयर से (Using A pirated Software)
  2. नेटवर्क प्रणाली से (Through Network System)
  3. दुसरे संग्रह के माध्यम से (Through Secondary Storage Device)
  4. इन्टरनेट से (Through Internet)
  •  चोरी की गई सॉफ्टवेयर से (Using A Pirated Software) – जब कोई सॉफ्टवेयर गैर कानूनी ढंग से प्राप्त किया गया हो, तो इसे चोरी किये गये साफ्टवेयर कहते है|
  • नेटवर्क प्रणाली से (Through Network System) – आज कल सभी कंप्यूटर्स को एक दूसरे से जोड के रखा जाता है और कंप्यूटर एक दूसरे से जुड़े होने के कारण डाटा को आसानी से हस्तांतरित किया जा सकता है तब यह पूरे नेटवर्क पर वायरस के संक्रमण का कारण बनता है|
  • द्वितीयक संग्रह के माध्यम से (Through Secondary Storage Device) – जब कोई डाटा द्वितीयक संग्रह के माध्यम से स्थानांतरित या कॉपी किया जाता है तो उसका वायरस भी उसमे स्थानांतरित हो जाता है तथा यह संक्रमण (Virus) का कारण बनता है|
  • इन्टरनेट से (Through Internet) – आज इन्टरनेट को वायरस संक्रमण का मुख्य वाहक माना जाता है आज सारी दुनिया इन्टरनेट से जुडी हुई है और सूचनाओ का आदान प्रदान भी अधिक होता है | आज सबसे ज्यादा वायरस फैलने का कारण इन्टरनेट ही हैं|

Comments

Popular posts from this blog

Files तथा Folder से आप क्या समझते है?

वायरस निरोधक प्रोग्राम (Anti Virus Program)

Windows accessories