Introduction of operating system

Introduction of operating system

ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्रामो का सेट होता है ,जो कम्प्यूटर की समस्त क्रियाओ का एक सेट होता है जो कंप्यूटर की समस्त क्रियाओ को संचालित व नियंत्रित करता है|
कंप्यूटर सिस्टम के विभिन्न हार्डवेयर उपकरण स्वयं अपने बल पर कार्य नहीं कर सकते और न ही एक दूसरे से तालमेल स्थापित कर सकते है ये सभी उपकरण ऑपरेटिंग सिस्टम द्धारा दिये जाने वाले इलेक्ट्रोनिक सिग्नलों के द्धारा संचालित होते है ,जिस प्रकार आर्केस्ट्रा में म्यूजिक आर्गेनाइजर  के इशारे पर विभिन्न वादक वाद्य बजाते है और एक समूहिक प्रस्तुति देते है, ठीक उसी प्रकार ऑपरेटिंग सिस्टम के द्धारा दिये जाने वाले सिग्नलों के अनुसार कंप्यूटर के उपकरण अपना अपना कार्य करते हुए सयुक्त रूप से किसी निश्चित कार्य को पूरा करते है |
इसके अतिरिक्त OS यूजर और कंप्यूटर के बीच इंटरफेस भी उपलब्ध कराता है | अर्थात हम कंप्यूटर को आवश्यक कमांड ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से ही देते है और कंप्यूटर द्धारा दिये जाने वाले आउटपुट भी ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से ही आउटपुट डिवाइस तक पहुचते  है|

Comments

Popular posts from this blog

Files तथा Folder से आप क्या समझते है?

वायरस निरोधक प्रोग्राम (Anti Virus Program)

Windows accessories