Windows accessories
Windows accessories
Character Map:-Character Map Windows में एक ऐसी सुविधा है जिसका प्रयोग करके हम यह ज्ञात कर सकते है की किस फॉण्ट में किस अक्षर के लिए कौन सी Key या Key Combination को निर्धारित किया गया है | इस प्रोग्राम को चलने के लिए Character Map आप्शन पर डबल क्लिक करते है | स्क्रीन पर Character Map विंडोज प्रदर्शित करते है | इस विंडोज में प्रदर्शित key को देखने के लिए फॉण्ट के सामने दिए गए टेक्स्ट बॉक्स के दाये भाग में बने पुल डाउन एरो पर क्लिक करते है तो Drop Down लिस्ट प्रदर्शित होती है |
Calculater: – Windows में उपलब्ध Accessories ग्रुप में उपस्थित इस टूल का प्रयोग हम अंकगणितीय तथा वैज्ञानिक गणनाये करने के लिए करते है कैलकुलेटर को चलाने के लिए स्क्रीन पर एक सामान्य कैलकुलेटर प्रदर्शित होता है इस कैलकुलेटर के माध्यम से हम अंकगणितीय गणनाये को पूरा कर सकते है |इसके साथ ही वैज्ञानिक गणनाये भी कर सकते है इसमें 0 से लेकर 9 digit तक के बटन होते है |
- Standard
- Scientific
Notepad: – नोटपेड प्रोग्राम विंडोज का टेक्स्ट एडिटर होता है |इसका विंडोज में हम टेक्स्ट फाइल बनाने के लिए करते है | इसके अन्दर बनायीं गयी फाइल extension.txt होता है किसी दुसरे प्रोग्राम में बनायीं गयी फाइल को भी हम नोटपेड म खोल सकते है |नोटपेड में खोली गयी फाइल का साइज़ 64 kb होना चाहिए नोटपेड एक छोटा से वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेर है |
Paint: – Windows accessories ग्रुप में उपस्थित पेंट टूल अत्यंत महत्वपूर्ण टूल है |इस टूल की सहायता से हम चित्र रेखाचित्र तथा नक़्शे इत्यादि बना सकते है इसे paint brush भी कहते है paint brush में tool box विंडो होती है | इस Toolbox में विभिन्न टूल्स होते है |इसमें एक drawing program होता है इस प्रोग्राम में हम माउस को पेन्सिल ब्रश के रूप में प्रयोग करते है तथा रेखाचित्र तैयार करते है |
Wordpad: – नोटपेड प्रोग्राम की तरह ही वर्डपेड भी विंडोज के अन्दर टेक्स्ट एडिटर होता है |यह भी विंडोज का वर्डप्रोसेसिंग प्रोग्राम है |नोटपेड के अन्दर एक सीमित डाटा ही रख सकते है जबकि वर्डपेड के अन्दर असीमित डाटा को रख सकते है | वर्डपेड के अन्दर नोटपेड से ज्यादा features होते है जैसे- वर्डपेड के अन्दर selected word, live या paragraph formatting कर सकते है जबकि नोटपेड के अन्दर selected word, line तथा पैराग्राफ की फोर्मेत्तिंग नहीं कार सकते|
Start > all programs> accessories > wordpad
Command Prompt:- Windows XP में Accessories में Command Prompt tool के द्धारा Command Prompt विंडो खुलती है|जो हमें DOS वातावरण उपलब्ध कराती है इस विंडो में हम DOS के कमांड चला सकते है Command Prompt विंडो Current Dictotionary Display होती है जिसके आगे टाइप किया गया कमांड क्लिक कर रहे है कर्सर के स्थान पर टाइप होती है तथा Keyboard पर Enter बटन दबाने पर क्रियान्वित होता है |
Comments
Post a Comment