Files तथा Folder से आप क्या समझते है, इससे सम्बंधित विभिन्न ऑपरेशन को समझाइये BY COMPUTERHINDI · PUBLISHED MARCH 11, 2017 · UPDATED MARCH 11, 2017 आप जानते है किसी कंप्यूटर में बनायीं जाने वाली फाईलो को किसी माध्यम पर स्टोर किया जाता है जैसे- हार्ड डिस्क, फ्लॉपी डिस्क आदि फाइल्स को बड़ी संख्या के कारण उन्हें विभिन्न समूहों या डायरेक्टरीयो में बाँट कर रखा जाता है ताकि कोई विशेष फाइल को ढूँढना तथा उसका प्रयोग करना आसान हो |हर कंप्यूटर में ईएसआई या इससे मिलती जुलती व्यवस्था होती है | विंडोज में भी फाईलो को व्यवस्थित करने की इसी विधि का उपयोग किया जाता है | किसी फोल्डर में नया फोल्डर बनाना ( Creating a New Folder in a Folder ) :- आप पहले से बने हुए किसी भी फोल्डर में नया फोल्डर बना सकते है | इसके लिए निम्नलिखित क्रियाये कीजिये- सबसे पहले उस फोल्डर को खोल लीजिये जिसमे आप नया फोल्डर बनाना चाहते है उस फोल्डर की विंडो स्क्रीन पर खुल जाएगी | इस विंडो के मेन्यु बार में फाइल विकल्प को चुनिए | इससे फाइल का पुल डाउन मेनू खुल जायेगा | इस पुल डाउन मेनू म...
Really Nice post? keep up the work...
ReplyDelete